बालों को देना हो भरपूर पोषण... टूटने और दो मुहें होने से हो बचाना... तो शुरु कर दें यह काम
2023-08-08 01:19 PM
720
जब आप बाल की देख-रेख में लापरवाही बरतते हैं तो, फिर उनका झड़ना, टूटना और दो मुंहे होना शुरू हो जाता हैा इसलिए हफ्ते में दो बार बालों की ऑयलिंग करना बहुत जरूरी है, ताकि उनके पोषण में कमी ना आएा इसके अलावा आप बाल की सेहत को बेहतर करने के लिए सरसों के तेल में कुछ चीजों को मिलाकर हेड मसाज करती हैं तो बाल में कालापन बना रहेगा और हेयर ग्रोथ में भी सुधार आएगा।
- आप गैस पर एक पैन चढ़ाएं और उसमें सरसों का तेल डाल दीजिए। अब इसमें 01 चम्मच कलौंजी, 01 चम्मच मेथी और पान के पत्ते डालकर धीमी आंच पर पकाएं। आपको इसको पकाते वक्त चलाते भी रहना है ताकि तेल जले ना। जब यह अच्छे से पक जाए तो गैस बंद कर दीजिए। फिर इसे ठंडा होने के लिए कुछ देर छोड़ दीजिए। इसके बाद तेल को कांच की बॉटल में छानकर स्टोर कर दीजिए।
- अब आप रूई की मदद से स्कैल्प में अच्छे से लगा लीजिए। इसके बाद सिर अच्छी सी मालिश दीजिए। फिर आप तौलिए को गरम पानी में डुबोकर सिर पर अच्छे से लपेट लीजिए. इससे तेल के पोषक तत्व अच्छे से बाल में अवशोषित हो जाएं।
- आपको बता दें कि इस तेल को लगाने से आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होगी। साथ ही इससे बालों का झड़ना, टूटना और दो मुंहे होना बंद हो जाएंगे। साथ ही इससे बाल में समय से पहले सफेदी नहीं आएगी। इससे बालों को नमी भी मिल जाती है।