सिविल जज परीक्षा 26 फरवरी को, 16 हजार से अधिक उम्मीदवार होंगे शामिल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 26 फरवरी को व्यवहार न्यायाधीश की परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही है। परीक्षा के लिए रायपुर में कुल 37 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा रविवार सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। व्यवहार न्यायाधीश की परीक्षा में 16 हजार 492 उम्मीदवार शामिल होंगे।
बता दें कि परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी अधिकारी परीक्षा शाखा रूचि शर्मा को नोडल अधिकारी एवं सहायक संचालक कौशल विकास विभाग केदार पटेल को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इस भर्ती परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में प्री परीक्षा आयोजित होगी। इसे पास करने वाले कैंडिडेट्स मेन्स एग्जाम देंगे और अंत में इंटरव्यू लिया जाएगा। तीनों चरणों को पास करने वाले कैंडिडेट का सेलेक्शन अंतिम होगा।