मनोरंजन

सिद्धार्थ सागर ने 'कपिल शर्मा' को कहा अलविदा

फीचर डेस्क।  द कपिल शर्मा शो लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार कृष्णा अभिषेक और चंदन प्रभाकर के बाद अब सिद्धार्थ सागर ने कपिल शर्मा शो को अलविदा कह दिया है। शो के नए सीजन में कई नए कलाकारों की एंट्री हुई थी, जिसमें सिद्धार्थ सागर भी शामिल थे। शो के दौरान सिद्धार्थ सेल्फी मौसी और उस्ताद घर चोरदास की भूमिका में दर्शकों को हंसाते नजर आए। अब उनके शो को छोड़ने की बात सामने आ रही है।

सूत्रों के अनुसार सिद्धार्थ अपनी फीस बढ़वाना चाहते है, इसलिए उन्होंने शो को बाय-बाय कह दिया है। कपिल शर्मा शो का आफर आने के बाद सिद्धार्थ दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हुए थे। वहीं वे फिर से दिल्ली लौट गए है। बताया जा रहा है कि मेकर्स सिद्धार्थ को राजी करने में जुटे है। वे जल्द ही शो में वापसी कर सकते है।