मनोरंजन

जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन में नजर आए Bobby Deol , 15 किलो वजन घटाकर नए लुक से मचाया धमाल

मुंबई। फिल्म एनिमल में अपने खतरनाक विलेन के रोल से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले Bobby Deol एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनकी चर्चा किसी फिल्म की रिलीज को लेकर नहीं, बल्कि उनके जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन की हो रही है।

हाल ही में पिंकविला की एक रिपोर्ट में बॉबी देओल का नया लुक सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। तस्वीर में बॉबी लंबे बाल, दाढ़ी-मूंछों और सॉल्ट एंड पेपर लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने शर्ट के ऊपर जैकेट पहन रखी है और उनका यह रफ एंड टफ अवतार फैंस को चौंका रहा है।

खास बात यह है कि इस रोल के लिए बॉबी ने 15 किलो वजन घटाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की फिजिकल डिमांड थी, जिसके लिए वह कई महीनों से कड़ी मेहनत कर रहे थे।

अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि बॉबी देओल का यह नया लुक किस फिल्म का है। हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि यह या तो आर्यन खान की डेब्यू फिल्म ऑफ बॉलीवुड या फिर यशराज फिल्म्स की अल्फा के लिए हो सकता है। इसके अलावा बॉबी जल्द ही साउथ की बहुप्रतीक्षित फिल्म हरि हरा वीरा मल्लू में भी नजर आएंगे।

कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि यह लुक किसी बड़े ऐड कैंपेन के लिए हो सकता है। हाल ही में ऐसी खबरें भी आई थीं कि बॉबी देओल रणवीर सिंह के साथ एक मशहूर नूडल ब्रांड के विज्ञापन में नजर आएंगे।

बॉबी देओल ने हमेशा अपनी फिटनेस से यंग एक्टर्स को भी कड़ी टक्कर दी है। इस बार उनके 15 किलो वजन कम करने और नए लुक ने साफ कर दिया कि वह अपने किरदारों को लेकर कितने समर्पित हैं।

आखिरी बार बॉबी अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 में दिखे थे। अब उनके इस ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है कि आखिर किस फिल्म में वह इस अनदेखे अंदाज में नजर आएंगे।