ई टीवी तेलगु के शो में नज़र आएंगे रायपुर के डांसर रितेश, अदीबा और लिलेश
रायपुर। किसी ने ठीक ही कहा है बड़े सपने देखने वाले अपने सपनों की उड़ान किसी से पूछकर नहीं भरते। रायपुर के रितेश, अदीबा और धमतरी के लिलेश 11 दिसंबर से ई टीवी तेलगु में प्रसारित होने वाले साऊथ के सबसे बड़े डांस शो में अपनी कला का जादू बिखेरेंगे। ये तीनों मनीष चंदानी की डांस स्कूल के विद्यार्थी हैं। मनीष चंदानी ने पहले रितेश को डांस प्लस प्रो जैसे दमदार शो के लिए तैयार किया था और रितेश 2024 डांस प्लस प्रो के विनर भी रह चुके हैं।
रितेश के जीवन का एकमात्र उद्देश्य है कि वे अच्छे डांसर बने और अपने सपने को साकार करने के लिए उन्होंने खुली आंखों से सपने देखे, जो अब सच होने जा रहे हैं। अदीबा कुरैशी भी एक जुनूनी कलाकार बनने का सपना देखती है और उसका परफॉर्मेंस देखकर साऊथ के शो में आए जज इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने अदीबा को फिल्म के लिए ऑफर दिया है। धमतरी जैसे छोटे शहर के लिलेश को अपनी कला पर विश्वास है और प्रेम भी ।
रितेश, अदीबा और लिलेश 11 दिसंबर को रात 9.30 बजे से प्रसारित होने वाले साऊथ के सबसे बड़े डांस शो में नज़र आएंगे। अपने सपनों को सच करने के लिए रितेश, अदीबा और लिलेश लगातार अपने गुरु मनीष चंदानी से प्रशिक्षण ले रहे हैं।