मनोरंजन

बॉलीवुड के 'सरकार' ने दुनिया को कहा अलविदा... आधी रात ली अंतिम सांसे... दिग्गज कलाकारों की आंखे हुईं नम

मुंबई। दर्शकों के बीच नारी प्रधान फिल्मों को दमदारी से पहुंचाने वाले निर्माता निर्देशक प्रदीप सरकार अब इस दुनिया में नहीं रहे। देर रात उन्होंने अंतिम सांसे ली। 'परिणीता' और 'मर्दानी' जैसी नारी प्रधान फिल्मों के निर्देशन से पहचान बनाने वाले फिल्मकार प्रदीप सरकार 67 वर्ष के थे। सरकार की पत्नी पांचाली ने बताया कि उन्हें बुखार आने के बाद बांद्रा उपनगर में लीलावती अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया थाघ्। 

उन्होंने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, 'सरकार ने लीलावती अस्पताल में देर रात तीन बजकर 30 मिनट के आसपास अंतिम सांस ली।' पांचाली ने बताया कि उनके पति को 22 मार्च को वायरल बुखार हुआ था। कुछ दवाएं लेने के बाद बुखार कम हो गया, लेकिन पूरी तरह उतरा नहीं था इसलिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। बताया जा रहा है कि जुलाई 2022 में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद से काफी कमजोर हो गए थे।
 
 

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि निर्देशक प्रदीप सरकार का दुनिया से चले जाना उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है। 'लागा चुनरी में दाग' और 'मर्दानी' फिल्म में सरकार के साथ काम कर चुकीं रानी मुखर्जी ने कहा कि वह जल्द ही सरकार से मिलने वाली थीं, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।

सरकार की फिल्म 'ईला' के निर्माता अजय देवगन ने कहा कि वह उनके निधन की खबर को स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं। फिल्म 'लागा चुनरी में दाग' में सरकार के साथ काम करने वाले अभिनेता अभिषेक बच्चन ने ट्वीट किया, 'बेहद दुखद खबर। दादा, विश्वास नहीं हो रहा। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे। प्रेम और अपनी जिंदगी का छोटा सा हिस्सा बनाने के लिए शुक्रिया। आपकी याद हमेशा आएगी।'