मनोरंजन

छत्तीसगढ़ी गाने पर किली पॉल ने किया डांस, वीडियो हो रही वायरल

 रायपुर। अपने इंस्टाग्राम रील्स के जरिए दुनियाभर में धूम मचने वाले तंजानिया के किली पॉल अब छत्तीसगढ़ी गाने पर थिरकते नजर आए। दरअसल हाल ही में रिलीज छत्तीसगढ़ी गीत 'मोहनी खवाके जोड़ी, जियारा चुराए रे' ने प्रदेश के साथ साथ देश भर में धूम मचा दी है। अब इस गाने की धूम तंजानिया तक पहुंच गई है। किली पॉल और उनकी बहन का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे मोहनी गाने पर डांस कर रहे हैं। उन्होंने इस रील को बनाकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है और लिखा है LOVE THIS SONG।

दोनों वीडियो में बेहतरीन स्टैप्स करते नजर आ रहे हैं। साथ में एक्सप्रेशन भी जबरदस्त है। किली पॉल और उनकी बहन नीमा दो देशों के बीच लैंग्वेज बेरियर को छोड़ लिप-सिंग के सहारे डांस स्टेप कर इंटरटेनमेंट करना तारीफ के काबिल है। उनके फॉलोअर्स इनके डांस मूव्स के साथ-साथ इनके एक्टिंग के भी फैन हैं।

“मोहिनी” गाने पर डांस वीडियो शेयर करते हुए किली पॉल लिखा- Chhattisgarh song, Love this song। यह वीडियो छत्तीसगढ़ के सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। लोग उनके इस वीडियो बहुत पसंद कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा- शानदार..होंगे ना तहू छत्तीसगढ़िया..छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, इसी तरह एक और यूजर ने लिखा- बही बनाके तंजानिया ला नचा डाले रे..छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया ये साबित हुआ, एक ने लिखा- छत्तीसगढ़िया गाना भी इतना वायरल होगा सोचा नहीं था। इसी तरह लोग कमेंट में अपना प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।