इंडस्ट्री में अब अलग-अलग काम करती नजर आएंगी Chinki-Minki, जॉइंट इंस्टाग्राम में पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात …
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो से मशहूर हुईं चिंकी-मिंकी (Chinki Minki) उर्फ सुरभि और समृद्धि को हमेशा एक साथ देखा जाता है. लेकिन अब दोनों को लेकर बूरी खबर आ रही है. हमेशा साथ दिखने वालीं जुड़वा बहनों ने अब अपनी सोलो जर्नी शुरू करने का फैसला लिया है. इसका खुलासा इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर कर किया है.
बता दें कि चिंकी-मिंकी (Chinki Minki) उर्फ सुरभि और समृद्धि अक्सर एक जैसे ही आउटफिट कैरी करती नजर आती हैं. फैंस को इनकी जोड़ी काफी पसंद भी है, लेकिन अब ये जोड़ी साथ नहीं दिखेंगी. दोनों अपनी लाइफ में कुछ अलग करने के लिए निकल गई हैं. दोनों इंडस्ट्री में अलग-अलग काम करती नजर आएंगी.