मनोरंजन

Siddharth- Kiara Marriage Today : सिद्धार्थ और कियारा आज लेंगे 7 फेरे

डेस्क। बालीवुड अभिनेत्रा सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। काफी समय़ से इन दोनों के अफेयर की बातें सामने आ रही थी।  शादी तैयारी कर ली गई है। सात फरवरी को दोनों विवाह बंधन में बंध जाएंगे। राजस्थान में जैसलमेर से 15 किमी दूर समरोड पर स्थित सूर्यगढ़ होटल में दोनों की शादी हो रही है।

कियारा और सिद्धार्थ की शादी के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बता दें कि पहले खबरें थीं कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​6 फरवरी को शादी कर रहे हैं, तो आइए जानते हैं कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​7 फरवरी को कब शादी के बंधन में बंधेंगे।

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​आज यानी 7 फरवरी को दोपहर 3 बजे  7 फेरे पूरे करेंगे। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि दोनों की शादी सूर्यगढ़ पैलेस में होने वाली है।