मनोरंजन

सलमान को 'पापा' बनने की ख्वाहिश... पर नहीं चाहिए बहू... बोले, मुझे बच्चों से है बेहद प्यार

बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान का अंदाज सबसे अलग है। हिट एंड रन के एक उस मामले का जिक्र ना करें, तो सलमान की जिंदगी उलझनों से अलग ही है, फिर अपने परिवार और मुंबई के लोगों के लिए उनका प्यार किसी से छिपा नहीं है। इन दिनों उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल भी दिखा रही है। 

सलमान खान ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा संजीदा रहते हैं, पर हाल ही में उन्होंने कुछ खुलासे किए हैं। एक इंटरव्यू के दौरान सलमान ने कहा कि उनका काफी टाइम से पिता बनने का प्लान है और वो बच्चों से बहुत प्यार करते हैं। इसके अलावा सलमान ने अपनी शादी को लेकर भी बात की। इंडिया टीवी को दिए अपने ताजा इंटरव्यू में सलमान ने कहा कि उन्होंने एक बार बच्चे के लिए सोचा भी मगर भारत का कानून इसकी इजाजत नहीं देता है। 

अभिनेता सलमान खान को बच्चों से काफी लगाव है, यह उनकी फिल्मों में भी नजर आ ही जाता है। तो, सोशल मीडिया पर वायरल उनकी तस्वीरों में कुछ तस्वीरें ऐसी भी हैं, जिनमें सलमान अपने भतीजों के साथ समय बिता रहे हैं। सलमान की बहन अर्पिता शर्मा के दो बच्चे हैं जिनका नाम आयत शर्मा और आहिल है। सलमान की दूसरी बहन अलविरा खान के पास भी दो बच्चे हैं जिनका नाम अलिजेह और अयान है। वहीं सलमान के भाई सोहेल और अरबाज के भी बच्चे हैं, जिनको अपने सलमान चाचू का भरपूर दुलार मिलता है।  

इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में सलमान खान ने बच्चे की प्लानिंग की बात करते हुए कहा- 'अभी क्या बोलूं वो तो प्लान था, बहू का नहीं था बच्चे का था, लेकिन हिंदुस्तान के लॉ के हिसाब से तो यह नहीं हो सकता है तो अब देखेंगे कि क्या करें'। इसके अलावा सलमान खान ने करण जोहर के दो बच्चों के पिता होने पर कहा- 'वही मैं कोशिश कर रहा था लेकिन वो लॉ शायद चेंज हो गया है, तो अब देखेंगे। मुझे बच्चों का बड़ा शौक है। आई लव किड्स, लेकिन किड्स जब आते हैं तो मां भी आती है। मां उनके लिए बहुत अच्छी है, हमारे घर में मां ही मां पड़ी है सर! हमारे पास पूरा जिला है, पूरा गांव है वो उनका अच्छा खयाल रख लेंगी, लेकिन उनकी मां, जो रियल मां होंगी वो मेरी पत्नी होगी'। जिसके लिए मुझे कुछ ज्यादा ही सोचना पड़ सकता है।