Celebrity Cricket League 2023: छत्तीसगढ़ में लगेगा इन फिल्मी कलाकारों का जमावड़ा, लगाएंगे चौके-छक्के
रायपुर। राजधानी के शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आगामी 18 और 19 फरवरी को सिने जगत के कई फिल्मी हस्तियां पहुंचेगी। यहां सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग मैच का आयोजन किया जाना है। सीसीएल के डायरेक्टर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हें बतौर मुख्य अथिति कार्यक्रम में आने का न्यौता दिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग के फाउंडर और डायरेक्टर श्रीनिवासन ने सौजन्य मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को 18 और 19 फरवरी को रायपुर में आयोजित सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का आमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
श्रीनिवासन के साथ आए आनंद बिहारी यादव ने बताया कि सीसीएल में लगभग 150 फिल्मी कलाकार भाग लेंगें। इनके बीच बनी टीम के मध्य ही मुकाबला होगा। उन्होंने बताया कि इस लीग में सोनू सूद, मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव, रितेश देशमुख, बॉबी देवल, सोहैल खान, वेंकटेश और किच्चा सुदीप सहित अन्य फिल्म कलाकार भाग लेंगे।
मैच का शेड्यूल
18 फरवरी- बंगाल टाइगर्स बनाम कर्नाटका बुल्डोजर्स- दोपहर 2.30 से 6.30
18 फरवरी- चेन्नई रायन्स बनाम मुंबई हिरोज- शाम7 से 11 तक
19 फरवरी- केरला स्ट्राइकर बनाम तेलुगु वारियर्स- दोपहर 2.30 से 6.30
19 फरवरी – पंजाब द शेर बनाम भोजपुरी दबंगः शाम 7 से 11 तक
टीम के कप्तान
कुचाको बनन- केरला स्ट्राइकर
किच्चा सुदीप- कर्नाटका बुल्डोजर्स
सोनू सूद- पंजाब द शेर
मनोज तिवारी – भोजपुरी दबंग
अखिल अक्किनेनी तेलुगु वारियर्स
रितेश देशमुख- मुंबई हिरोज
जिशू सेनगुप्ता- बंगाल टाइगर्स
आर्या- चेन्नई रायन्स