रिलीज होने के साथ ही... 'द केरल स्टोरी' की बॉक्स ऑफिस में धमाकेदार शुरुआत... दो दिनों में जोरदार कमाई
2023-05-07 01:49 PM
157
अदा शर्मा स्टारर 'द केरल स्टोरी' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई। बहुत लिमिटेड बजट के साथ बनी इस फिल्म को लेकर पिछले कुछ दिन से काफी विवाद हुए और इन विवादों ने फिल्म को खूब चर्चा दिलवाई। 'द केरल स्टोरी' को बॉक्स ऑफिस पर इस सारी चर्चा और विवादों का पूरा फायदा मिलता नजर आ रहा है।
डायरेक्टर सुदिप्तो सेन की 'द केरल स्टोरी' ने पहले दिन ही अपनी शानदार ओपनिंग से सभी को हैरान कर दिया। शुक्रवार को फिल्म ने 8.03 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और जोरदार स्टाइल में अपने बॉक्स ऑफिस सफर की शुरुआत की। अब शनिवार की ट्रेड रिपोर्ट्स सामने आने लगी हैं, जो बता रही हैं कि दूसरे दिन भी 'द केरल स्टोरी' के शो में भरपूर भीड़ रही। रविवार को भी फिल्म जोरदार कमाई के लिए तैयार लग रही है और इस साल की पहली स्लीपर हिट बनने के लिए तैयार है।
शनिवार को 'द केरल स्टोरी' की कमाई
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स बताती हैं कि 'द केरल स्टोरी' ने शनिवार को 11.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यानी दूसरे दिन फिल्म की कमाई ऑलमोस्ट 40% बढ़ी है। दो दिन में इतना जंप फिल्म की सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है और बताता है कि इसका बॉक्स ऑफिस सफर बहुत लंबा होने वाला है।