मनोरंजन

सारा ने कहा 'इंडियन होने पर गर्व है'... कान्स फिल्म फेस्टिवल में गूंज उठी... तालियों की गड़गड़ाहट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) की एक्टिंग को बहुत पसंद किया जाता है. साल 2023 में उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करके तहलका मचा दिया है। अपने लुक के लिए एक्ट्रेस दुनियाभर से तारीफें बटोरी रही हैं। इसके अलावा सारा अली खान ने कान्स 2023 में India Pavilion के इनॉगरैशन के दौरान इंडियन सिनेमा को लेकर एक जबरदस्त स्पीच दी है। कान्स में इंडियन पविलियन के उद्घाटन के मौके पर सारा अली खान ने इंडियन सिनेमा, आर्ट और अपने देश की कल्चर की जमकर तारीफ की और कहा कि उन्हें भारतीय होने पर गर्व है।

इंडियन होने पर गर्व है 
सारा अली खान ने कहा, 'मुझे लगता है कि सिनेमा और आर्ट, लैंग्वेज, रीजन्स और नेशनैलिटीज से ऊपर हैं। हमें एक साथ आना चाहिए और जब हम यहां एक ग्लोबल स्टेज पर अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, तो हमें भूलना नहीं चाहिए और मुझे नहीं लगता कि हम ऐसा करते हैं। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हम कौन हैं, हम जो कॉन्टेंट क्रिएट करते हैं, उसमें हमें ऑर्गेनिक बने रहना चाहिए, क्योंकि मुझे लगता है कि यही वो चीज, जिसे दुनिया के सभी हिस्सों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इंडियन होने के नाते हमें अपनी भारतीयता पर गर्व है।'

 

इस दिन रिलीज होगी जरा हटके जरा बच के फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान (Sara Ali Khan) बहुत जल्द फिल्म जरा हटके जरा बचके (Zara Hatke Zara Bachke) में नजर आएंगी। इसमें उनके अपोजिट विक्की कौशल दिखेंगे। कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया। अब सारा के फैंस बेसब्री से जरा हटके जरा बचके फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जो सिनेमाघरों में 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।