मनोरंजन

ऐश्वर्या का कान्स फिल्म फेस्टिवल में लगातार 21 वां साल... अपनी कॉस्ट्यूम को लेकर हुईं ट्रोल... किसी ने गिफ्ट रैप, तो किसी ने कहा 'जादू'

ऐश्वर्या रॉय गुरुवार को 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं। रेड कार्पेट पर एलिगेंट लॉन्ग ट्रेल वाले बड़ी सी हुडी के साथ सिल्वर एंड ब्लैक गाउन पहना। सोशल मीडिया उनका यह लुक वायरल हो रहा है। इसे Sophie Couture ने डिजाइन किया।

ऐश्वर्या लगातार 21 साल से इस फिल्म फेस्टिवल शामिल हो रही हैं। उन्होंने 2002 में कांस डेब्यू किया था। फिल्म देवदास की सक्सेस के बाद ऐश्वर्या पहली बार शाहरुख खान और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ इस इवेंट का हिस्सा बनी थीं। वहीं, 2003 में ऐश्वर्या बतौर ज्यूरी पहुंची थी।

रेड कार्पेट लुक सामने आने के बाद से ऐश्वर्या को ट्रोल किया जा रहा। कई लोग उनकी तुलना गिफ्ट रैप से कर रह हैं तो कुछ लोगों का कहना है वो कोई मिल गया के 'जादू'' की तरह दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या के इस लुक को लेकर ढेर सारे मीम्स बनाए जा रहे हैं।

76वें कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 16 मई से लेकर 21 मई तक होने वाला है। इस बार का कांस बेहद खास है, क्योंकि इसमें बॉलीवुड की तमाम हस्तियां शिरकत करने जा रही हैं। फेस्टिवल के ओपनिंग डे पर एक्ट्रेस सारा अली खान, ईशा गुप्ता, पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, उर्वशी रौतेला समेत कई सेलेब्स रेड कार्पेट की रौनक बढ़ाई थी।