साउथ के दो सुपरस्टार्स फिल्म 'ब्रो' से धमाल मचाने को तैयार हैं। फिल्म का पोस्टर रिलीज होने के साथ ही #bro trend करने लगा है। नया पोस्टर इंटरनेट पर आग लगा रहा है। इनमें मामा पवन कल्याण और भांजे साईं धरम तेज हैं।
एक फ्रेम में मामा-भांजे की सुपर हिट जोड़ी को देखना टॉलीवुड इंडस्ट्री लवर्स के लिए विजुअल ट्रीट है। मेकर्स ने ट्विटर पर नया स्टिल पोस्टर रिलीज किया। दोनों बड़े स्टार्स काफी कूल लग रहे हैं। बाइक पर पैर रख मामा कैमरे की ओर देख रहे हैं। तो उनके पीछे खड़े भांजे साईं धरम तेज का चेहरा भी रौबदार दिख रहा है।
फायर कॉम्बो से उम्मीदें बरकरार
मेकर्स ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें पावर बाइक के पीछे ग्रे शर्ट और ऑफ व्हाइट ट्राउजर में पवन कल्याण खड़े हैं। उनका सीधा पैर बाइक पर है। उनकी पीछे धरम तेज ब्रिक रेड कलर की टी शर्ट के ऊपर ऑफ व्हाइट ओवर कोट में दिख रहे हैं। इसके साथ ही फायर कॉम्बो ने प्रशंसकों की उम्मीदों को बढ़ा दिया है जो बोल रहे हैं- ये तो फायर कॉम्बो है।
पहली बार मामा भांजा साथ-साथ
टॉलीवुड की किसी फिल्म में पहली बार मामा भांजा की जोड़ी साथ साथ दिखेगी। फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। इसे भांजे साई धरम ने भी साझा किया है। अपना दिल पोस्ट कर मामा को टैग कर लिखा है- मेरे On-screen & Off-screen ड्राइविंग फोर्स के साथ @PawanKalyan मामा। आपके सामने है #BROTheDuo पोस्टर जिससे मेरा दिल जुड़ा है और यकीनन आपका दिल भी जुड़ जाएगा।'