अमिताभ—जया की हो गई 'गोल्डन जुबली'... बेटा और बेटी के साथ... प्रशंसकों ने लुटाया जमकर प्यार
2023-06-04 07:12 PM
183
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने 3 जून को अपनी शादी की 50वीं सालगिरह यानी गोल्डन जुबली मनाई। इस दौरान उन्हें फैंस ने जमकर बधाइयां दीं और अपने आइडियल पर जमकर प्यार लुटाया। ऐसे में अब अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन ने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। अपनी शादी की 50वीं सालगिरह के एक दिन बाद यानी रविवार को अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पोस्ट करते हुए अपने फैंस का आभार जताया है।
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा- 'जया और मुझे हमारी 50वीं सालगिरह की बधाई देने वालों के लिए मेरा गहरा आभार। आपका प्यार और देखभाल ही हमें सबसे ज्यादा खुशी देती है..।' बता दें कि इससे पहले 2 जून को अमिताभ बच्चन ने अपनी शादी की 50वीं के बारे में बात की थी। उन्होंने लिखा- '3 जून कुछ ही पलों में शुरू होगा... और साल 50 के तौर में गिने जाते हैं..। इच्छाओं के लिए प्यार सम्मान और आभार, जो आ चुके हैं और शायद आएंगे।'
अभिषेक और श्वेता ने पेरेंट्स को ऐसे दी थी बधाई
वहीं अमिताभ और जया के इकलौते बेटे अभिषेक बच्चन ने भी अपने पेरेंट्स की 50वीं सालगिरह पर उन्हें खास अंदाज में बधाई दी थी। अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अमिताभ और जया की अनदेखी पुरानी तस्वीरें शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा था- 'शादी की 50वीं सालगिरह मुबारक हो मां और पा!'