बाहुबली ने कहा 'तिरुपति में करूंगा शादी'... प्रशंसकों में खुशी की लहर... हर साल दो फिल्में करने का भी किया वादा
2023-06-07 01:09 PM
158
दक्षिण भारतीय और हिन्दी सिने जगत के बाहुबली फेम प्रभास देश के मोस्ट एलिजिबल बैचलर में से एक हैं। फैंस हमेशा उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं। वो किस एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं, किससे शादी करने वाले हैं... ऐसे ही तमाम सवाल फैंस के मन में उमड़ते-घुमड़ते रहते हैं। वो अक्सर प्रभास के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर चर्चा भी करते रहते हैं। कभी उनका नाम 'बाहुबली' एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के साथ जुड़ा तो कभी 'आदिपुरुष' एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ। हालांकि, 'दिल' के मामले को लेकर प्रभास हमेशा चुप ही रहे। लेकिन अब उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ ली है। और ये भी कह दिया है, 'मैं तिरुपति में शादी करूंगा।'
Prabhas ने ये बात 'आदिपुरुष' फिल्म के फाइनल ट्रेलर लॉन्च के दौरान कही। प्रभास भी मस्ती के मूड में नजर आए और फैंस के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मैं तिरुपति में शादी करूंगा।' उनका ये बात सुनकर फैंस उनकी शादी को लेकर और भी एक्साइटेड हो गए।
इवेंट के दौरान प्रभास ने मजाक-मजाक में अपने फैन्स से वादा भी किया कि वो हर साल 2 फिल्में जरूर करेंगे और हो सके तो तीसरी फिल्म भी करेंगे। ग्रैंड लॉन्च में मौजूद फैंस ने जैसे ही ये सुना, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
Adipurush के प्री-रिलीज इवेंट से पहले प्रभास ने भगवान वेंकटेश्वर का आशीर्वाद लेने के लिए टीम के साथ तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के दर्शन किए। उनकी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं।