मनोरंजन

जूनियर एनटीआर के लीड रोल में होंगी प्रियंका चोपड़ा..? इंडिया—पाक वॉर बेस्ड होगी फिल्म... प्रशांत नील करेंगे डायरेक्ट!

एसएस राजामौली की फिल्म RRR की जबरदस्त सक्सेस के बाद अब फैंस जूनियर एनटीआर की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनकी दमदार एक्टिंग देखने के बाद 'गार्डियंस ऑफ गैलेक्सी' फेम वर्ल्ड फेमस डायरेक्टर जेम्स गन भी उनके साथ काम करना चाहते हैं। हालांकि, इस साउथ एक्टर के पास इंडिया में ही कई प्रोजेक्ट्स की भरमार हो गई है। वो इस समय 'देवरा' की शूटिंग में बिजी हैं। इसमें जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी है। इस बीच उनकी अगली फिल्म को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। ये भी खबर सामने आई है कि उनके साथ इस मूवी में प्रियंका चोपड़ा जोनस हो सकती हैं।

जानकारी के मुताबिक, KGF जैसी सुपरहिट मूवी बनाने वाले प्रशांत नील के साथ Jr NTR काम करेंगे। इस मूवी के लिए पहले दीपिका पादुकोण, मृणाल ठाकुर जैसी एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ रहे थे।

प्रियंका चोपड़ा को चुन लिया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिया-पाकिस्तान वॉर के बैकग्राउंड पर बेस्ड इस एक्शन-पैक्ड मूवी में लीड रोल के लिए किसी और को नहीं, बल्कि ग्लोबल आइकन बन चुकीं प्रियंका चोपड़ा को चुना गया है। हालांकि, अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।

'वॉर 2' में होंगे जूनियर एनटीआर
रिपोर्ट्स के अनुसार, जूनियर एनटीआर 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन के साथ दो-दो हाथ करते नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे।

 

फिल्म में विलेन होंगे सैफ
जूनियर एनटीआर की Devara की तो इस फिल्म में सैफ अली खान तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। वो फिल्म में विलेन के रोल में नजर आएंगे। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है।