'आदिपुरुष' के बदले जाएंगे डायलॉग्स... राइटर और निर्माता ने किया ऐलान... अगले सप्ताह संशोधित स्वरूप में आएगी यह फिल्म
2023-06-18 02:01 PM
174
प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' के लिए जनता शुक्रवार को खूब भीड़ लगाकर पहुंची। रामायण पर आधारित इस फिल्म का ग्रैंड स्केल सभी को एक्साइट कर रहा था, लेकिन फिल्म के डायलॉग्स ने दर्शकों को काफी निराश किया। रामायण की कहानी दिखने वाली फिल्म में कई डायलॉग आज की आम बोलचाल की भाषा में थे, जिसकी वजह से पहले दिन से ही फिल्म की खूब आलोचना हुई। अब मनोज मुंतशिर ने कहा है कि इसी हफ्ते फिल्म के विवादित डायलॉग बदले जाएंगे और उन्हें फिल्म में शामिल किया जाएगा।
अपने ट्वीट के अंत में मनोज ने लिखा कि वो अपने संवादों के पक्ष में अनगिनत तर्क दे सकते हैं लेकिन उन्होंने फिल्म के मेकर्स और डायरेक्टर के साथ मिलकर तय किया है कि डायलॉग्स बदल दिए जाएं। उन्होंने दर्शकों से वादा करते हुए लिखा, 'मैंने और फ़िल्म के निर्माता-निर्देशक ने निर्णय लिया है, कि वो कुछ संवाद जो आपको आहत कर रहे हैं, हम उन्हें संशोधित करेंगे। इसी सप्ताह वो फ़िल्म में शामिल किए जाएंगे। श्रीराम आप सब पर कृपा करें!'
'आदिपुरुष' के एक डायलॉग पर बहुत लोगों ने आपत्ति जताई है। ये डायलॉग है- 'तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की और जलेगी भी तेरे बाप की।' इस डायलॉग के बारे में मनोज ने कहा था कि, 'साढ़े सात हजार वर्ष पहले रामायण लिखी गई थी, तो अभी चार-साढ़े चार सौ साल पहले बाबा तुलसीदास ने अवधी में क्यों लिखी?' मनोज ने कहा था कि हर रामायण सुनाने वाले का मिशन उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना होता है इसीलिए, समसामयिक भाषा में बात की जाती है। आज का यूथ राम को जाने और रामायण से रिलेट कर सके इसलिए उन्होंने ऐसी भाषा डायलॉग में जानबूझकर इस्तेमाल की।
हालांकि, इस सफाई के लिए भी लोगों ने मनोज को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया था। 'आदिपुरुष' से लोगों की नाराजगी लगातार नजर आती रही। आखिरकार, भावनाओं को देखते हुए मेकर्स ने डायलॉग बदलने का फैसला लिया है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नए डायलॉग्स के साथ 'आदिपुरुष' देखने वाले दर्शकों का क्या रिएक्शन आता है।