मनोरंजन

बड़े पर्दे पर नजर आएगा छत्तीसगढ़ का लाल आतंक... निर्माता विपुल शाह बना रहे 'बस्तर'... अगले साल होगी रिलीज

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 'लाल आतंक' को लेकर प्रख्यात फिल्म निर्माता विपुल शाह 'बस्तर' का निर्माण कर रहे हैं। सोमवार सुबह इस फिल्म का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर जारी हुआ है, जिसमें इस फिल्म की रिलिजिंग डेट का भी उल्लेख किया गया है। 

सुदिप्तो सेन की पटकथा को रूपहले पर्दे पर उतारने का काम 'द केरला स्टोरी' के निर्माता विपुल शाह कर रहे हैं। इस फिल्म 'बस्तर' के नाम से इसके पीछे की कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है, हालांकि इस फिल्म को लेकर केवल पोस्टर जारी किया गया है, जिसमें नक्सलियों के द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले लाल झंडे, बस्तर के जंगलों की तस्वीर के अलावा बंदूक, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजते जंगल और उसके निशान को दर्शाया गया है। 
 

उल्लेखनीय है कि, बस्तर क्षेत्र अरसे से नक्सलवाद का दंश झेल रहा है। स्थानीय नेताओं से लेकर सुरक्षा में तैनात जवानों पर आए दिन अटैक होते रहते हैं। विपुल अमृतलाल शाह अपनी फिल्मोग्राफी के लिए जाने जाते हैं। अब तक उनकी प्रसिद्ध फिल्मों में आंखें, हॉलीडे, फोर्स, कमांडो, वक्त, नमस्ते लंदन, सिंह इज किंग, “द केरल स्टोरी” जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।