‘मैं ताली बजाती नहीं, बजवाती हूं’... कहते हुए सिनेमाघरों में गुंजेगी... सुष्मिता सेन की आवाज
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की ट्रांसजेंडर के किरदार में आने वाली सीरीज ताली का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर में एक लाल रंग के बिंदी में सुष्मिता सेन का चेहरा उभरते हुए दिखाई देता है। इस सीरीज में सुष्मिता सेन कार्यकर्ता गौरी सावंत की भूमिका में नजर आएंगी। गौरी सावंत, जिनका जन्म गणेश के रूप में हुआ था, ने राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण मामले में याचिकाकर्ताओं में से एक के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 2013 में दायर इस मामले में 2014 में सुप्रीम कोर्ट का अंतिम फैसला आया, जिसमें ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को तीसरे दर्जे के रूप में मान्यता दी गई।