डेस्क। फिल्म अभिनेता धमेंद्र 15 फरवरी को अपने ट्वीटर में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘ताज-डिवाइडेड बाय ब्लड’ से पहला लुक शेयर किया। इस सीरीज में धर्मेंद्र सूफी संत सलीम चिश्ती की भूमिका निभाते नजर आएंगे। इस अपकमिंग वेब सीरिज में धर्मेंद्र के नये लुक को काफी लोगों ने शेयर किया है।
बता दें कि अपनी सीरीज ‘ताज - डिवाइडेड बाय ब्लड’ पहला लुक साझा करते हुए धर्मेंद्र ने ट्वीट किया, "दोस्तों, मैं फिल्म ताज में शेख सलीम चिश्ती....एक सूफी संत का किरदार निभा रहा हूं. एक छोटा लेकिन जरूरी किरदार...आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है."
धमेंद्र द्वारा ट्वीटर पर शेयर किए गए इस पोस्ट को अब तक 1.9 मिलियन लोगों ने देख लिया है। वहीं 37.6k लोग इसे लाइक कर चुके है। वहीं 1,515 लोगों ने इसे शेयर भी किया है। उनके इस रोल को लेकर लोग उन्हें खूब टोल कर रहे है। किसी ने शुभकामनाएं दी तो किसी ने उनकी इस भूमिका को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की।