BREAKING NEWS : पूर्व विश्व सुंदरी सुष्मिता को आया हार्ट अटैक... करनी पड़ी सर्जरी... अब कैसा है हाल, पढ़िए पूरी खबर
2023-03-02 07:52 PM
407
मुंबई। भारतीय अभिनेत्री और पूर्व विश्व सुंदरी सुष्मिता सेन को दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था। आनन—फानन में उन्हें हॉस्पिटल दाखिल किया गया, जहां पर उनकी सर्जरी भी हुई है। इस बात की किसी को कानों—कान भी खबर नहीं लग पाई थी। अब जब सबकुछ सामान्य हो रहा है, तब सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है।
खबर के मुताबिक दो दिन पहले यानी कि मंगलवार को अचानक सुष्मिता को सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें उनके पिता ने तत्काल अस्पताल दाखिल कर दिया। हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने उनकी एंजियोप्लास्टी सर्जरी की और दिल को सलामत रखने के लिए उनकी नसों में स्टेंट डाला गया है।