आधी रात अभिनेता नवाजुद्दीन ने... पत्नी और दोनों बच्चों को घर से किया बाहर... सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
2023-03-04 01:07 PM
254
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अपने पारिवारिक विवाद को लेकर इन दिनों सूर्खियों में हैं। उनकी यह पारिवारिक कलह इन दिनों चर्चा में है। इसी बीच एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमें उनकी पत्नी ने पति नवाज पर आरोप लगाया है कि उसने दोनों बच्चों सहित उसे आधी रात को घर से बेदखल कर दिया है।
नवाजुद्दीन की पत्नी इस वीडियो में बिलख रही है और अपने बच्चों शोरा और यानी को लेकर मुंबई के वर्सोवा इलाके के सड़क पर है। जहां से आलिया ने वीडियो में अपनी आपबीती को बताया है और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
वायरल वीडियो में आलिया यह बता रही है कि आधी रात एक बार फिर उनके बीच में विवाद हुआ, जिसके बाद नवाजुद्दीन ने बच्चों सहित उसे वर्सोवा स्थित बंगले से निकाल बाहर कर दिया। उसके पास महज 81 रुपए हैं और कहीं जाने के लिए उसके पास कोई जगह नहीं है, जहां वह अपने दोनों बच्चों को लेकर जा सके।
इधर अभिनेता नवाजुद्दीन ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि वर्सोवा स्थित बंगला उन्होंने अपनी मां के नाम कर रखा है, जिस पर उनका खुद का कोई भी अधिकार नहीं है। वहीं बात यह निकलकर सामने आ रही है कि नवाज की मां आलिया को अपने घर में दाखिल नहीं होने देना चाहती है, लेकिन बच्चों के लिए किसी तरह का प्रतिबंध नहीं है। बहरहाल इस मामले को लेकर नवाजुद्दीन बुरी तरह से घिरे हुए नजर आ रहे हैं।