मनोरंजन

उर्मिला मांतोडकर ने आंटी बोलने वालों को दिया जवाब

फीचर डेस्क। बालीवुड अभिनेत्री उर्मिला मांतोडकर ने बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं को आंटी बोलने वालों को करारा जवाब दिया। उनका कहना है कि बढ़ती उम्र को वह प्रगति ने नजरिए से देखते ही। वह कितने साल की हो गई और अपना कौन सा जन्म दिन मना रही है, इस बारे में बिल्कुल भी नहीं सोचती है।

अपना 47वां जन्म दिन मना रही उर्मिला का कहना है कि सोशल मीडिया में जब लोग उन्हें आंटी कहकर टोल करते है तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होती। उन्होंने लोगों से कहा कि आंटी कहकर लोग मुझे परेशान करना चाहते है, लेकिन वह इससे बिल्कुल भी परेशान नहीं होती है। उनका कहना है कि बढ़ती उम्र के साथ जिंदगी में काफी बदलाव होते है।

उर्मिला ने कहा कि अपने जीवन में समय के साथ लोग अच्छी चीजें नहीं सीखते हैं, उन्हें दुखी होना पड़ सकता है। मैंने हमेशा नया सीखने का प्रयास किया। बढ़ती उम्र के साथ मैंने बहुत कुछ सीखा इसलिए मैं बढ़ती उम्र से खुश हूं। बतादें कि अपने जन्म दिन के मौके पर उर्मिला अपने फैंस से इंस्ट्राग्राम और फेसबुक के जरिए लाइव जुड़ने वाली है। वहीं गरीब बच्चों के साथ अपना समय बीताने की योजना भी बना रही है।