मनोरंजन

करीना ने 'जब वी मेट' से निकलवाया बाॅबी को

फीचर डेस्क। एक मशहूर कहावत है 'जिसकी लाठी उसकी भैंस'. यह कहावत फिल्म इंडस्ट्री में कुछ ज्यादा ही लागू होती है। बात उन दिनों की है जब इम्तियाज अली 'सोचा न था' के बाद अपनी दूसरी डायरेक्टोरियल फिल्म जब वी मेट की प्लानिंग कर रहे थे। उन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही करीना कपूर को साइन कर लिया गया था। हीरो की भूमिका के लिए पहले से ही तय थे बॉबी देओल।
 
बॉबी ने इस फिल्म की कहानी निर्देशक इम्तियाज अली से सुनी हुई थी और इसमें काम करने के लिए वह तैयार भी थे। लेकिन महज सालभर पहले अब्बास मस्तान की फिल्म की शूटिंग के दौरान बॉबी देओल से करीना कपूर बुरी तरह उलझ गई थी। दोनों के बीच के लड़ाई- झगड़े का नतीजा यह था कि करीना ने तो कसम ही खा ली थी कि वे भविष्य में बॉबी देओल के साथ कभी काम नहीं करेंगी।
 
बहरहाल इस फिल्म में करीना कपूर का बॉक्स ऑफिस के आधार पर पलड़ा भारी था। उधर बॉबी देओल की फिल्में बहुत फायदेमंद साबित नहीं हो रहे थे। आखिरकार देओल परिवार से अपने संबंधों की बलि चढ़ाते हुए इम्तियाज अली ने 'जब वी मेट' के लिए करीना कपूर के सामने शाहिद कपूर को खड़ा कर दिया।
 
शाहिद करीना कपूर की ही पसंद थे क्योंकि करीना उनके साथ संबंधों में थीं, उन्हीं की सिफारिश से शाहिद कपूर का प्रवेश हुआ। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। यह घटना उन लोगों के लिए उल्लेखनीय है जिन्हें यह लगता था की संजय लीला भंसाली ने 'ब्लैक' से करीना कपूर को हटाकर उनके साथ नाइंसाफी की.