मनोरंजन

अमिताभ ने करीना को 'ब्लैक' से कराया आउट

फीचर डेस्क।  बात उन दिनों की है जब संजय लीला भंसाली अपनी फिल्म 'गुजारिश' के सुपर फ्लाप होने के बाद फिल्म ब्लैक बनाने की योजना बना रहे थे। फिल्म में मुख्य भूमिका के लिए उन्होंने करीना कपूर का चयन किया। उन्हें पूरी कहानी सुनाई, स्क्रिप्ट की प्रति दी। अपनी भूमिका और कहानी से करीना कपूर इस हद तक प्रभावित हुई कि उन्होंने फिल्म अपनी तयशुदा फीस से कम में साइन कर ली। उन्हें यह अंदाजा था कि यह अवार्ड विनिंग फिल्म एक अभिनेत्री के तौर पर उन्हें स्थापित कर देगी। 

करीना कपूर को साइनिंग अमाउंट देने के बाद संजय लीला भंसाली अमिताभ बच्चन के पास गए। उन्हें स्टोरी नरेशन के साथ उनकी भूमिका भी विस्तार समझाई। अमिताभ इस कहानी और भूमिका से बेहद प्रभावित तो थे, लेकिन उन्हें करीना कपूर के साथ काम करना गंवारा नहीं था। कुछ साल पहले ही करीना कपूर की मम्मी बबीता ने अपनी बड़ी बेटी करिश्मा कपूर की सगाई अभिषेक बच्चन के साथ तोड़ दी थी। वहीं से बच्चन परिवार के कपूर फैमिली के बीच रिश्ते तनावपूर्ण थे। यही वजह है कि अमिताभ किसी भी कीमत पर करीना कपूर के साथ काम करने को तैयार नहीं थे।

उन्होंने संजय लीला भंसाली के सामने एकमात्र यही शर्त रखी कि फिल्म में करीना कपूर काम करेंगी या मैं। संजय लीला भंसाली फिल्म में अमिताभ को चाहते थे। आखिरकार उन्होंने करीना को 'ब्लैक' से निकाल दिया। अब सवाल यह था कि करीना की जगह फिल्म में कौन होगा। संजय लीला भंसाली ने यह जिम्मेदारी अमिताभ पर ही डाल दी। बताया जाता है कि बच्चन परिवार ने इस फिल्म के लिए रानी मुखर्जी का नाम तय किया।

इसकी वजह करिश्मा कपूर से सगाई टूटने के बाद रानी मुखर्जी बच्चन परिवार की काफी करीबी और बहू बनने की दौड़ में सबसे आगे थी। 'ब्लैक' से आउट होने के बाद करीना ने कसम खा ली कि वह संजय लीला भंसाली के साथ कभी काम नहीं करेंगी और आज तक संजय लीला भंसाली से उनकी दूरी बरकरार है।