मनोरंजन

बालीवुड के दो सुपर स्टार्स का जलवा... चार दिन में वेट्टैयन की कमाई 100 करोड़ के पार

डेस्क। करीब 33 साल बाद एक बार फिर बालीवुड के दो सुपर स्टार एक साथ बड़े परदे पर नजर आए। जी हां हम बात कर रहे हैं अमिताभ बच्चन और साउथ सुपर स्टार रजनीकांत की। दोनों ही सितारों ने हिंदी और साउथ इंडस्ट्री पर अपनी एक अलग छाप छोड़ी है। उन्होंने साथ में कई फिल्मों में भी काम किया है। अब 33 साल बाद तमिल फिल्म वेट्टैयन (Vettaiyan) में अमिताभ और रजनीकांत की जोड़ी नजर आई। टीजे गनानावेल के निर्देशन में बनी वेट्टैयन एक्शन थ्रिलर है, जिसमें रजनीकांत लीड रोल में है।

10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस मूवी ने जमकर कारोबार किया है। रविवार को भी कमाई शानदार रही है। वेट्टैयन ने पहले दिन यानी गुरुवार को 31.7 करोड़ से खाता खोला था। दूसरे दिन कमाई में गिरावट आई, लेकिन कलेक्शन बेहतर रहा। मूवी ने दूसरे दिन 24 करोड़ और तीसरे दिन (शनिवार) को 26.75 करोड़ का कारोबार किया। रविवार को भी कलेक्शन अच्छा रहा है।अभी तक के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक वेट्टैयन 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है, वो भी सिर्फ चार दिन में।

फिल्म में रजनीकांत ने अथियन नाम के एक सीनियर पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई है, जो एक मुठभेड़ के दौरान गलती से एक निर्दोष व्यक्ति को गोली मार देता है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने मानव अधिकार के जज की भूमिका निभाई है। फिल्म में अमिताभ और रजनीकांत के अलावा राणा दग्गुबाती, फहाद फासिल और रीतिका सिंह अहम भूमिका में हैं।