हास्य अभिनेता अतुल परचुरे का 57 वर्ष की आयु में निधन, कैंसर से लड़ रहे थे जंग
डेस्क। जाने-माने अभिनेता अतुल परचुरे (57) की आयु में निधन हो गया है। वे कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रहे थे। 14 अक्टूबर को उनका निधन हो गया। अतुल को ‘द कपिल शर्मा शो’ में उनकी मौजूदगी के लिए खास तौर पर जाना जाता था।
अतुल ने टेलीविजन और फिल्मों, दोनों में अपनी छाप छोड़ी। उन्होंने आरके लक्ष्मण की दुनिया, जागो मोहन प्यारे, यम हैं हम, बड़ी दूर से आए हैं और द कपिल शर्मा शो जैसे कई पॉपुलर कॉमेडी शोज में अहम भूमिका निभाया था। इसके अलावा, उन्होंने मराठी और हिंदी फिल्मों में भी काम किया, जहां उनके ह्यूमर और किरदारों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। अपने एक इंटरव्यू में अतुल ने यह भी बताया था कि कैसे उनके परिवार ने उन्हें कभी मरीज जैसा महसूस नहीं होने दिया. उनके परिवार का समर्थन और प्यार उन्हें इस कठिन लड़ाई में मजबूती देता रहा।