देश-विदेश

जम्मू-कश्मीरः बैसाखी मेले में संगम पर बना फुट ब्रिज टूटा, रेस्क्यू जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब कि सैकड़ों लोग यहां पर बैसाखी का त्योहार मनाने के लिए इकट्ठा हुए थे। जिले के चैनानी तहसील के बिनिसंग में नदी पर बना पुल गिर गया। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है।

मौके पर स्थानीय पुलिसकर्मी और राहत टीमें पहुंची हैं और घायलों को बचाने की कोशिश की जा रही है। जिन लोगों को रेस्क्यू किया गया है उन्हें पास के ही हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। दरअसल यहां बैसाखी के मौके पर बैन गांव के बेनी संगम पर मेला भरा जाता है। इस मेले में हिस्सा लेने के लिए आस-पास के कई गांवों के लोग इकट्ठा होते हैं।
 

 
----------