देश-विदेश

भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत... बस पर पलट गया ट्रक... दर्जनभर लोग गंभीर... CM ने लिया संज्ञान

अयोध्या। यूपी के अयोध्या में बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि 5 लोगों की मौत हो गई। लखनऊ से टांडा के बीच चलने वाली प्राइवेट बस पर एक ट्रक पलट गया, जिससे बस में सवार लोग उसमें दब गए। लगभग 1 घंटे से ज्यादा समय तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला जिसमें जिले के पुलिस के अलावा एसडीआरएफ भी शामिल रही। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगभग 10 से ज्यादा एंबुलेंस लगी थी। घायलों का इलाज के लिए जिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर दर्शन नगर में एडमिट कराया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे का संज्ञान लिया है और जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में डाल दिया। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन कंप्लीट होने तक 5 लोगों की मौत हो चुकी थी और एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान जिलाधिकारी अयोध्या, आईजी प्रवीण कुमार, डीआईजी और एसएसपी के अलावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नगर और सभी क्षेत्राधिकारी ने संभाल रखी थी। हादसा अयोध्या कोतवाली के रायगंज चौकी क्षेत्र के लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के बूथ नंबर चार पर हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक पीओपी से भरा हुआ था, इसी दौरान ट्रक चालक ने ओवरटेक करने की कोशिश की और हादसा हो गया। 

मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है और हादसे की वजह की तलाश कर रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन देर रात खत्म हुआ। ट्रक और बस को हटाकर लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को पुनः शुरू करा दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया कि रात 8:00 बजे पुलिस को लखनऊ-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक वाहन दुर्घटना की सूचना मिली। तत्काल मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे। पता चला कि लखनऊ से आजमगढ़ तरफ एक बस जा रही थी बूथ नंबर 4 के पास कट से बस घूम रही थी, जिसमें पीछे से लोड ट्रक ने टक्कर मारी और पलट गया। 12 लोग से ज्यादा यात्री घायल है। 

----------