देवेंद्र नगर एक्सप्रेस वे के नीचे बनेगी रोटरी
रायपुर। देवेंद्र नगर स्थित एक्सप्रेस वे ब्रिज के नीचे रोटरी का निर्माण कराया जाएगा। कलेक्टर डा सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने इस संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने शहर की यातायात समस्या को दूर करने को लेकर अधिकारियों से चर्चा भी की।
कलेक्टर ने एक्सप्रेस-वे में बनाए गए अनधिकृत एंट्री प्वाइंट को बंद करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। देवेंद्र नगर एक्सप्रेस-वे ब्रिज के नीचे रोटरी का निर्माण करने एवं ग्रिल को हटाने के संबंध में निगम कमिश्नर मयंक चतुर्वेदी से चर्चा की। वहीं अवंती बाई चौक से क्रिस्टल आर्केड की ओर मार्ग चौड़ीकरण एवं मार्ग विभाजक के निर्माण पर भी बातचीत की गई।
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को पीली बिल्डिंग तिराहा से देवेंद्र नगर की ओर तथा उन्होंने पंडरी एक्सप्रेस-वे ब्रिज के नीचे तथा शंकर नगर एक्सप्रेस-वे ब्रिज के नीचे ऑटोमेटिक विद्युत सिग्नल की आवश्यकता के संबंध में अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें निर्देशित किया।
न्यू राजेंद्र नगर सर्विस रोड की तर्ज पर पचपेड़ी नाका ब्रिज, भाटा गांव ब्रिज एवं संतोष नगर ब्रिज के विद्युत खंभों को हटाकर अंडरग्राउंड केबलिंग करने तथा फाफाडीह चौक, अवंती बाई चौक और शंकर नगर एक्सप्रेस-वे ब्रिज के पहले शांति नगर टर्निंग के ट्रांसफार्मर को हटाने के लिए निर्देशित किया।
कलेक्टर ने दुकान के बाहर पाटा लगाकर समान लगाने, ठेला खोमचा लगाकर यातायात बाधित करने जैसे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल, लोक निर्माण विभाग के सभी संभागों के कार्यपालन अभियंता, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण एवं रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन के अधिकारी, पुलिस यातायात एवं परिवहन विभाग के अधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।