रायपुर

नवा रायपुर में महिलाएं चलाएंगी पिंक ऑटो, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

रायपुर। नवा रायपुर में अब 40 महिला पिंक ई-ऑटो लेकर चलेंगी। इससे नवा रायपुर के आसपास रहने वाले ग्रामीणों का सफर आसान होगा। साथ ही महिलाओं की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। दरअसल, शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नवा रायपुर में एक नई पर्यावरण अनुकूल ई-ऑटो सेवा का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। यह सेवा नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहानके सहयोग से शुरू की गई है।

चंद्रिका साहू को ई-ऑटो मिलने से बहुत खुश है। उनका कहना है कि इससे हमारा फायदा तो होगा ही, लेकिन ग्रामीणों को भी राहत मिलेगी। अब नवा रायपुर के एक हिस्से में ही बस की सुविधा है। इससे ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। उन्होंने बताया कि ई-ऑटो बस स्टॉप में खड़ा रहेगा। उन्होंने बताया कि ई-ऑटो चलने के लिए सरकार ने हमारा लाइसेंस भी बनवाया था। अब नवा रायपुर का सफर भी आसान होगा। उन्होंने बताया कि अभनपुर के रेलवे स्टेशन के पास भी ई-ऑटो मिलेगा।