रायपुर

हनुमान मंदिर में लगा विशाल भंडारा... प्रसाद लेकर ने लगाए जयकारे

रायपुर। तात्यापारा स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सुबह 11 बजे शुरू हुआ भंडारा देऱ शाम तक चलेगा। विशाल भंडारे में पहुंचे लोगों को प्रसाद के रुप में विभिन्न व्यंजन परोसे जा रहे है।

भंडारा आयोजन समिति के विनीत हिशीकर ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर हर वर्ष विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी यह आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पहुंच लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। दोपहर 11 बजे से शुरू हुआ सिलसिला जारी है। हर वर्ष यह भंडारा रात तक चलता है। आज भी जब तक श्री हनुमान जी की इच्छा होगी यह भंडारा चलता रहेगा।