रायपुर

नवा रायपुर में बनेगी नई तहसील, जारी हुई अधिसूचना, 60 दिन में मांगे गए सुझाव

रायपुर। नवा रायपुर अटल नगर को अलग तहसील के रूप में गठित करने के लिए आए प्रस्ताव के बाद इस संबंध में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 19 दिसंबर को छत्तीसगढ़ राजपत्र में अधिसूचना जारी की गई। प्रस्ताव के अनुसार रायपुर जिले की मौजूदा तहसीलों- रायपुर, मंदिर हसौद, गोबरा नवापारा और अभनपुर की सीमाओं में आंशिक बदलाव करते हुए नवा रायपुर अटल नगर तहसील का गठन किया जाएगा। अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि से 60 दिनों की अवधि तक आम नागरिकों से आपत्तियां और सुझाव मांगे गए हैं।

यदि कोई नागरिक इस प्रस्ताव पर अपनी राय देना चाहता है तो वह सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, कैपिटल कॉम्प्लेक्स, नवा रायपुर अटल नगर को लिखित रूप में अपना पक्ष भेज सकता है। प्रस्तावित तहसील में कुल 6 राजस्व निरीक्षक मंडल शामिल होंगे, जिनके अंतर्गत 20 पटवारी हल्के और 39 गांव आएंगे। इन गांवों में पलौद, मंदिर हसौद, केंद्री, तोरला, सेरीखेड़ी और रायपुर-18 कांदुल क्षेत्र के गांव शामिल हैं।

नई तहसील की भौगोलिक सीमाएं भी तय की गई हैं। इसके उत्तर में मंदिर हसौद तहसील, दक्षिण में अभनपुर, पूर्व में गोबरा नवापारा और पश्चिम में रायपुर तहसील स्थित होगी। सरकार का मानना है कि नई तहसील के गठन से प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और स्थानीय नागरिकों को राजस्व व अन्य सरकारी सेवाएं अपने नजदीक ही उपलब्ध हो सकेंगी। 60 दिनों की अवधि में प्राप्त सुझावों और आपत्तियों पर विचार करने के बाद इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।