रायपुर

आईआईएम रायपुर ने विद्यालय प्रधानाचार्यों के लिए नेतृत्व एवं नवाचार पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

रायपुर। राज्य में विद्यालयी शिक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर ने समग्र शिक्षा, रायपुर (छत्तीसगढ़) के सहयोग से विद्यालय प्रधानाचार्यों के लिए आयोजित तीन दिवसीय आवासीय प्रबंधन विकास एवं नेतृत्व कार्यक्रम का सफल समापन किया। कार्यक्रम का विषय विद्यालय नेतृत्व को सशक्त बनाना: नवाचार और समावेशन के माध्यम से परिवर्तनरहा।

इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य के 50 विद्यालय प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर सत्यसीबा दास, डीन (एक्सटर्नल रिलेशंस), भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के निदेशक प्रोफेसर अर्चना पाराशर, प्रोफेसर दामिनी सैनी, प्रोफेसर प्रद्युम्न दाश तथा प्रोफेसर मुनमुन गोस्वामी रहे।

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को नेतृत्व के मूल सिद्धांत, सामरिक संवाद, संघर्ष समाधान, विद्यालयों के लिए वित्तीय प्रबंधन, सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी का उपयोग तथा समावेशी शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर संवादात्मक एवं व्यवहारिक सत्रों के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया। ये सत्र भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर के अनुभवी प्राध्यापकों एवं आमंत्रित विशेषज्ञ सुश्री उर्मिमाला सेनगुप्ता द्वारा संचालित किए गए। प्रशिक्षण में आत्मबोध, प्रभावी संवाद, टीम निर्माण तथा सहभागितापूर्ण समस्या समाधान पर विशेष बल दिया गया।

कार्यक्रम का समापन दीक्षांत एवं प्रमाण-पत्र वितरण समारोह के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रोफेसर प्रद्युम्न दाश, प्रोफेसर अर्चना पाराशर, श्री अजय देशपांडे, नोडल अधिकारी, समग्र शिक्षा तथा श्री आशीष गौतम, सहायक कार्यक्रम समन्वयक, समग्र शिक्षा उपस्थित रहे। भारतीय प्रबंधन संस्थान रायपुर ने विद्यालय प्रधानाचार्यों के क्षमता निर्माण हेतु इस दूरदर्शी पहल के लिए समग्र शिक्षा, रायपुर के प्रति आभार व्यक्त किया तथा शिक्षा क्षेत्र में परिवर्तनकारी नेतृत्व को प्रोत्साहित करने के अपने संकल्प को दोहराया।