रायपुर

आबकारी निरीक्षक के पद पर चयनित हुई शिवांगी

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली शिवांगी का चयन आबकारी निरीक्षक के पद पर हुआ है।  शिवांगी सेंट्रल बैंक रायगढ़ शाखा से सेवानिवृत्त कर्मचारी गणेश लाल तिवारी की पुत्री है।

शिवांगी की इस सफलता पर सेंटलाइट क्लब रायगढ़ की ओर से उनके निवास जाकर उन्हें शाल एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और भविष्य में निरंतर प्रगति की सोपान चढ़ने के लिए शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो कि शिवांगी ने अन्य प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की हैं। जिनका परिणाम प्रतिक्षासूची में है। सुश्री शिवांगी की सफलता पर पुन: बधाई।