बैंकों में बढ़ती भीड़ को लेकर आरंग थाना प्रभारी ने बैंकों में सुरक्षा का लिया जायजा, थाना प्रभारी हरीश साहू ने बैंकों में किसानों से संवाद कर दिए आवश्यक सुझाव
2026-01-07 11:05 AM
32
रायपुर / आरंग। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी के बाद अब किसानों के खातों में राशि आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। ऐसे में बैंकों में भारी भीड़ उमड़ रही है। किसानों की सुरक्षा और उनके द्वारा मेहनत से कमाई गई राशि को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से आरंग थाना प्रभारी हरीश साहू ने क्षेत्र के विभिन्न बैंकों का सघन निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।बढ़ती भीड़ और संभावित खतरों को देखते हुए थाना प्रभारी ने जिला सहकारी बैंक, स्टेट बैंक (SBI), और पंजाब नेशनल बैंक (PNB) का दौरा किया।
इस दौरान उन्होंने बैंक प्रबंधकों से सुरक्षा गार्डों की तैनाती और सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता के बारे में जानकारी ली।निरीक्षण के दौरान हरीश साहू ने बैंक परिसर में मौजूद किसानों से चर्चा की। उन्होंने किसानों को जागरूक करते हुए कुछ जरूरी सुझाव दिए है उन्होंने बताया कि अक्सर किसान पैसे लेकर शाम ढलने के बाद सुनसान रास्तों से घर लौटते हैं, जो जोखिम भरा हो सकता है। कोशिश करें कि शाम होने से पहले ही घर पहुँच जाएँ। बैंक से बड़ी राशि निकालते समय अपने साथ परिवार के किसी विश्वसनीय सदस्य या साथी को जरूर रखें।बैंक के अंदर या बाहर किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी राशि की जानकारी न दें और न ही उनके साथ वाहन साझा करें।यदि रास्ते में कोई आपका पीछा करता हुआ लगे या कोई संदेहास्पद गतिविधि दिखे, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।थाना प्रभारी ने आश्वस्त किया कि किसानों की सुरक्षा के लिए बैंक क्षेत्रों और मुख्य मार्गों पर पुलिस की गश्त बढ़ाई जा रही है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की लूट या चोरी की घटना से बचने के लिए सतर्क रहें और पुलिस का सहयोग करें।