रायपुर

महाराष्‍ट्र मंडल के नाटक ‘मैं अनिकेत हूं’ का धमतरी में मंचन 21 को

रायपुर। महाराष्‍ट्र मंडल के हिंदी नाटक ‘मैं अनिकेत हूं’ का चौथी बार मंचन बुधवार, 21 जनवरी को धमतरी में होने जा रहा है। 90 मिनट के मूल मराठी नाटक के  हिंदी रूपांतरण नाट्य ‘मैं अनिकेत हूं में अनिकेत की केंद्रीय भूमिका शशि वरवंडकर ने और उनकी पत्‍नी मीनाक्षी शर्मा का रोल डॉ. अनुराधा दुबे निभा रही हैं। 

इसके अलावा नाटक में चेतन दंडवते, दिलीप लांबे, प्रकाश खांडेकर, रंजन मोडक, प्रीता लाल, रविंद्र ठेंगड़ी, समीर टुल्‍लू, भारती पलोसकर, विनोद राखुंडे, पंकज सराफ, डॉ. अभया जोगलेकर और श्‍याम सुंदर खंगन की अहम भूमिकाएं हैं। मंच पर अदालत का जीवंत सेट प्रवीण क्षीरसागर और प्रकाश गुरव खड़ा करेंगे। प्रकाश व ध्‍वनि व्‍यवस्‍था  सुमीत मोड़क होगी। 

बताते चलें कि नाटक ‘मैं अनिकेत हूं’ अपने गहन संवादों, सजीव अभिनय और विचारोत्तेजक कथ्य के माध्यम से जीवन की जटिलताओं और मनुष्य के भीतर चल रहे द्वंद्व को अत्यंत संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। मंच पर पात्रों की भावाभिव्यक्ति, संतुलित निर्देशन और प्रभावी मंच-सज्जा दर्शकों को आरंभ से अंत तक बांधे रखने में सक्षम है।

नाटक के संदर्भ में महाराष्‍ट्र मंडल धमतरी के वरिष्‍ठ सभासद पीबी पराडकर ने बताया कि ‘मैं अनिकेत हूं’ का मंचन राधाकृष्‍ण भवन, महालक्ष्‍मी ग्रीन्‍स परिसर में किया जाएगा। इसे लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। उन्‍होंने शहर के समस्त रंगप्रेमियों, कला-संस्कृति से जुड़े नागरिकों और युवाओं से इस आयोजन का अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की है। 

पराडकर ने कहा कि इस प्रकार के नाट्य आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम होते हैं, बल्कि समाज के साथ एक जीवंत संवाद भी स्थापित करते हैं। धमतरी के सांस्कृतिक परिदृश्य में यह नाट्य प्रस्तुति एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है। रंगमंच से प्रेम करने वाले दर्शकों के लिए ‘अनिकेत’ निश्चय ही एक अविस्मरणीय अनुभव सिद्ध होगा।