छात्रों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने ‘नालंदा परिसर’ फेस-2 का भूमिपूजन 23 जनवरी को
रायपुर। युवाओं को बेहतर भविष्य निर्माण में मदद करने वाला एक कंप्लीट एजुकेशन हब नालंदा परिसर के विस्तार के लिए अब नालंदा फेस-2 का निर्माण किया जाना है। जिसका भूमिपूजन कार्यक्रम शुक्रवार, 23 जनवरी को दोपहर 3 बजे एनआईटी कालेज के सामने आयोजित किया गया है। बतादें कि रायपुर पश्चिम के विधायक राजेश मूणत ने वर्ष 2018 में पीडब्लूडी मंत्री रहते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र में इसका निर्माण करवाया और तत्कालीन मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने इसका लोकार्पण किया था।
रायपुर पश्चिम के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने कहा कि रायपुर का एजुकेशन हब वापस अपनी असली पहचान को पाएगा। अब यहां के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए उचित माहौल मिलेगा। जिसकी उन्हें जरूरत है। वर्तमान नालंदा परिसर एक अत्याधुनिक, 24x7 खुला रहने वाला स्टडी सेंटर और लाइब्रेरी है, जिसमें छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं, उच्च शिक्षा के लिए बेहतर माहौल और सुविधाएं मिलती है। यहां स्मार्ट लाइब्रेरी, ई-लाइब्रेरी, वाई-फाई, कैफे और आउटडोर स्टडी जोन जैसी सुविधाएं मौजूद हैं, और इसके मॉडल पर पूरे छत्तीसगढ़ में और भी कई परिसर बन गए हैं।
मूणत ने आगे कहा कि हमें यह बताते हुए अत्यंत गर्व हो रहा है कि ज्ञान के आधुनिक केंद्र 'नालंदा लाइब्रेरी' के विस्तार का समय आ गया है। फेज-2 के निर्माण कार्य का भव्य शुभारंभ होने जा रहा है। यह केवल एक भवन नहीं, बल्कि हजारों युवाओं के सपनों को नई उड़ान देने वाला एक आधुनिक शिक्षा परिसर होगा