रायपुर

CM साय के सलाहकार बनाए गए आर कृष्णा दास... पंकज झा जा सकते हैं दिल्ली

रायपुर। वरिष्ठ पत्रकार आर. कृष्णा दास को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सलाहकार नियुक्त किया गया है. सलाहकार के रूप में वे मुख्यमंत्री को मीडिया एवं अन्य विषयों पर परामर्श देंगेझ कृष्ण दास देश के प्रतिष्ठित मीडिया हाउस बिजनेस स्टैंडर्ड के छत्तीसगढ़ प्रमुख के रूप में लंबे समय से कार्यरत रहे हैं।

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार सलाहकार के रूप में आर कृष्णा दास मुख्यमंत्री को मीडिया एवं अन्य विषयों पर परामर्श देंगे। सलाहकार के रूप में दास को रूपये 1.50 लाख (रूपये एक लाख पचास हजार) प्रतिमाह प्राप्त होगा तथा अन्य सुविधाएं राज्य शासन के विशेष सचिव के समकक्ष प्राप्त होगी।

कृष्णा दास की नियुक्ति और भाजपा की राष्ट्रीय कमान नितीन नबीन के पास आने के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि मुख्यमंत्री के वर्तमान सलाहकार पंकज झा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन की टीम में जा सकते हैं। उन्हें नितिन नबीन की मीडिया टीम में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है।