सियान गुड़ी में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड शिविर 25 जनवरी को
रायपुर। अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की कड़ी में महाराष्ट्र मंडल, रायपुर द्वारा अपने नये प्रकल्प सियान गुड़ी में रविवार, 25 जनवरी को वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने साथ आधार कार्ड और राशन कार्ड लाना अनिवार्य होगा।
सियान गुड़ी के प्रभारी और महाराष्ट्र मंडल के मुख्य समन्वयक श्याम सुंदर खंगन ने बताया कि रविवार, 25 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक वरिष्ठजनों से इस शिविर में उपस्थित होकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवाकर योजना का निःशुल्क लाभ लेने की बात कहीं। शिविर का आयोजन सियान गुड़ी, दिव्यांग बालिका विकास गृह, समता कॉलोनी, रायपुर में किया जाएगा। शिविर में आने वाले वरिष्ठजनों के लिए आधार कार्ड एवं राशन कार्ड साथ लाना अनिवार्य है।
बताते चले कि भारत सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों के लिए विशेष आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं, जिसके अंतर्गत पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क उपचार प्राप्त किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए श्याम सुंदर खंगन 9424213238 और दीपक पात्रीकार 9827196125 से संपर्क किया जा सकता है।