एल्बेंडाजोल दवा के कई बैच फेल, स्वास्थ्य केंद्रों से वापस मंगाई गई दवा
रायपुर। कृमि संक्रमण से मुक्ति के लिए शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में वितरित की जाने वाली एल्बेंडाजोल दवा भी गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरी है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन लिमिटेड ने सर्कुलर जारी कर प्रभावित बैच की दवा स्वास्थ्य केंद्रों से वापस मंगाई है। दवा निगम ने इसके बाद नया टेंडर जारी कर तीसरी कंपनी से दवा की खरीदी की है।
सीजीएमएससी के माध्यम से हुए टेंडर में एल-1 कंपनी द्वारा आपूर्ति की गई एल्बेंडाजोल दवा को लेकर कुछ स्वास्थ्य केंद्रों से शिकायतें मिली थीं। इसके बाद सभी केंद्रों से दवा वापस मंगाई। जांच के दौरान करीब चार बैच के सैंपल फेल पाए गए, जिसके बाद दवा की सप्लाई रोकते हुए संबंधित कंपनी से अनुबंध समाप्त कर दिया गया।
इसके बाद एल-2 कंपनी को दवा सप्लाई का आदेश दिया गया, लेकिन करीब आठ महीने बाद उसकी दवा को लेकर भी शिकायतें सामने आईं। इस पर दवा निगम ने एहतियातन रायपुर और बलौदाबाजार जिलों के स्वास्थ्य केंद्रों से संबंधित दवा तत्काल वापस मंगाने के निर्देश दिए हैं। पेट से कृमि नष्ट करने वाली इस दवा के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, सीजीएमएससी ने एल्बेंडाजोल दवा की खरीदी के लिए नया टेंडर जारी कर प्रक्रिया पूरी करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस दवा का उपयोग प्रदेश में विभिन्न स्वास्थ्य अभियानों के तहत किया जाता है। आगामी फरवरी माह में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के दौरान भी कुछ जिलों में इस दवा की खुराक शामिल की जानी है।