रायपुर

पांच दिन काम की मांग पर बैंक कर्मियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल, रायपुर में भी प्रदर्शन

रायपुर। बैंक कर्मचारी यूनियनों ने 5 डे वर्किंग की लंबे समय से लंबित मांग को लेकर आज राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया। इस हड़ताल की घोषणा 23 जनवरी को की गई थी। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस यानी यूएफबीयू के आह्वान पर देशभर के सरकारी बैंकों और कुछ पुराने निजी बैंकों के अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर रहे।राजधानी रायपुर में भी बैंक अधिकारी और कर्मचारियों ने मोती बाग चौक के पास विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज़ बुलंद की। इस हड़ताल के चलते अधिकांश सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की सेवाएं प्रभावित रहीं।

बैंकों ने पहले ही अपने ग्राहकों को हड़ताल के कारण बैंकिंग सेवाओं में व्यवधान की संभावना को लेकर सूचना दे दी थी। उल्लेखनीय है कि मार्च 2024 में हुए वेतन संशोधन समझौते के दौरान भारतीय बैंक संघ और यूएफबीयू के बीच शनिवार को अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया।

यूएफबीयू ने कहा है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार उनकी जायज मांगों पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दे रही है। यूनियन ने स्पष्ट किया कि 5 डे वर्किंग लागू होने से काम के घंटे कम नहीं होंगे, क्योंकि कर्मचारी सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन 40 मिनट अतिरिक्त काम करने को तैयार हैं।