रायपुर कोर्ट परिसर में तगड़ी चेकिंग, संदिग्धों से की गई पूछताछ
2026-01-30 11:15 AM
44
रायपुर। अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने तथा न्यायालय परिसर में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त (क्राईम एवं साईबर) श्री स्मृतिक राजनाला के निर्देशानुसार न्यायालय परिसर में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया। उक्त अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं सहायक पुलिस उपायुक्त (क्राईम एवं साईबर) के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की 20 सदस्यीय विशेष टीम द्वारा किया गया। चेकिंग के दौरान न्यायालय परिसर एवं उसके आसपास के क्षेत्र में आने-जाने वाले व्यक्तियों की गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।
आकस्मिक चेकिंग के दौरान लगभग 03 व्यक्तियों के कब्जे से आपत्तिजनक वस्तुएँ बरामद की गईं, जिनके विरुद्ध थाना सिविल लाइन में प्रतिबंधात्मक धाराओं के अंतर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से पहचान एवं पृष्ठभूमि की जांच की गई। जांच उपरांत उन्हें कड़ी समझाइश देते हुए भविष्य में किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त न होने की चेतावनी देकर मौके से रवाना किया गया।
इस दौरान न्यायालय परिसर में उपस्थित अधिवक्ताओं, कर्मचारियों एवं आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। पुलिस द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं असामाजिक तत्वों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु इस प्रकार की आकस्मिक चेकिंग एवं निगरानी अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे, ताकि आमजन स्वयं को सुरक्षित महसूस कर सकें।