आईपीएल क्रिकेट मैच के दिल्ली केपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के मैच में खिला रहा था सट्टा, गिरफ्तार
2023-04-17 12:32 PM
247
रायपुर। एंटी क्राइम, साइबर यूनिट और डीडी नगर पुलिस ने ने आईपीएल मैच के लिए सट्टा खिला रहे एक एक आरोपी को धरदबोचा। सटोरिया शिव विहार स्थित एक मकान में सट्टा खिला रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास एक एक नग लैपटॉप, एक नग मोबाईल फोन, तीन नग एटीएम कार्ड एवं नगदी रकम जब्त किया है। बतादें कि आईपीएल मैच के दौरान सट्टोरियों पर लगातार कार्रवाई के निर्देश एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने दिए है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 15 अप्रैल 2023 को एंटी क्राइम, साइबर यूनिट को सूचना मिली कि राजधानी के डीडीनगर थाना क्षेत्र स्थित शिव विहार कालोनी स्थित एक मकान में आईपीएल क्रिकेट मैच दिल्ली कैपिटल्स बनाम रायल चैलेंजर्स बैगलुरू के मैच के लिए सट्टा खिला रहा था।
मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस तत्काल एक्शन में आई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अभिषेक माहेश्वरी के निर्देश पर मुखबिर के बताए घर पर पुलिस ने रेड मारी। छापामार कार्रवाई के दौरान उस मकान में व्यक्ति मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम शिव साहू बताया। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा दिल्ली केपिटल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के आईपीएल क्रिकेट में लाईन लेकर तथा आईडी उपलब्ध कराकर सट्टा संचालित करना स्वीकार किया। पुलिस ने सटोरिया शिव साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नग लैपटॉप, एक नग मोबाईल फोन, तीन नग एटीएम कार्ड एवं नगदी बरामद किया।