निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स में लाखों के कॉपर वायर तथा तांबा का पाईप चोरी, मामले में पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी के कुशालपुर चौक स्थित एक निर्माणाधीन काम्पलेक्स से कापर वाटर, तांबे के पाइप चोरी करने वाले दो नाबालिग सहित तीन आरोपी को डीडी नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं चोरी का सामान खरीदे के मामले में दो अन्य आरोपी भी दबोचे गए है। पकड़ा गया आरोपी राहुल पहले भी तेलीबांधा थाना में चोरी के मामले में पकड़ा जा चुका है। वहीं सुरेश कुमार वर्मा एवं लुकेश सिन्हा को चोरी का सामान खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में संलिप्त पांच अन्य आरोपी फरार है, जिनकी तलाश की जा रही है।
डीडी नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुंदर नगर निवासी आकाश दुबे ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कुशलापुर चौक रिंगरोड-1 में काम्पलेक्स का निर्माण चल रहा है। 11 अप्रैल को सुपरवाइजर ने फोन पर सूचना दी कि काम्पलेक्स का ताला टूटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो रुम का दरवाजा भी खुला था और अंदर रखा 30 बंडल कापर वायर तार नहीं था। इसी प्रकार 14 अप्रैल को एक कमरे में रखा एसी का कॉपर पाइप, केबल वायर 3 बंडल व बिजली का अन्य सामान नहीं था। जिसके बाद आकाश ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की जांच कर घटना से जुड़े सभी लोगों से पूछताछ। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए मुखबिर को भी सक्रिय किया। इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध की पहचान देवार मोहल्ला तेलीबांधा निवासी राहुल के रूप में की। जिस पर पुलिस ने राहुल की पतासाजी कर पकड़ा गया। टना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर राहुल ने अपने अन्य साथी रवि, गौतम, थीत, सुधीर, निखित तथा अन्य दो नाबालिग साथियों के साथ चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि चोरी के बाद तार को जलाकर कापर को सुरेश कुमार वर्मा तथा लुकेश सिन्हा के पास बेच दिया था।