रायपुर

15 दिनों में बदल जाएगा Raipur Airport का एग्जिट बूथ लोकेशन, रायपुर-मुंबई के लिए नई उड़ान जल्द होगी शुरू

रायपुर। पार्किंग की समस्या से निजात पाने के लिए राजधानी के स्वामी विवेकानंद विमानतल में एक्जिट बूथ का लोकेशन बदलने की तैयारी कर ली गई है। इसे अगले 15 दिनों में बदला जाएगा। एयरपोर्ट प्रबंधन का कहना है कि इस एक्जिट के होने से वाहनों का जाम नहीं लगेगा। साथ ही वाहन चालक तय समय में पार्किंग एरिया से अपनी गाड़ी बाहर ले जा सकेंगे।
 
अगर पार्किंग को लेकर किसी भी प्रकार से कोई गलत व्यावहार होता है या बदतमीजी की जाती है, तो इसकी शिकायत भी आप अधिकारी से कर सकते हैं। बता दें कि पार्किंग एरिया में लगातार हो रही अवैध वसूली को लेकर पार्किंग संचालक को भारतीय एयरपोर्ट अथारिटी ने नोटिस भी दिया था। इस लेकर महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की गई थी।
 
वहीं राजधानी से जल्द ही मुंबई के लिए नई उड़ान की सेवा शुरू किए जाने की तैयारी है। मिली जानकारी के अनुसार इसे मई माह के अंत तक आरंभ किया जा सकता है।