रायपुर

मुख्यमंत्री ने फिर कहा... हेलीकॉप्टर तैयार है भाई... 10वीं और 12वीं के टॉपर्स करेंगे राइड

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल स्कूली बच्चों का हौसला बढ़ाने में किसी तरह की कसर नहीं छोड़ते। बुधवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। टॉप 10 में जगह बनाने वाले छात्र—छात्राओं को हेलीकॉप्टर में सैर कराने का वादा मुख्यमंत्री ने किया है, जिसे वे हर साल पूरा भी करते हैं। 

बुधवार को जब परीक्षा परिणाम घोषित किए गए और फिर टॉप 10 की लिस्ट जारी की गई, तब एक बार फिर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा 'कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को फिर हेलीकॉप्टर राइड कराया जाएगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं। आप सबके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। जिन लोगों को आशा के अनुरूप परिणाम नहीं मिला है, वे निराश न हों। आपके हिस्से की सफलता आपका इंतज़ार कर रही है। खूब मेहनत करें-आगे बढ़ें।'
 
यहां पर बता दें कि इस बार दसवीं और बारहवीं के जो परीक्षा परिणाम जारी किए गए हैं, उसमें स्वामी आत्मानंद स्कूल के छात्र—छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है। जिस पर मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि उन्होंने जिस मंशा को लेकर स्वामी आत्मानंद स्कूलों की नींव रखी है, वह पूरा होता नजर आ रहा है।