राजधानी में बढ़ती गुंडागर्दी और दबंगई के खिलाफ... पुलिसिंग की ऐसी ही है जरूरत... देखिए यह वीडियो
भीड़भाड़ सड़क पर जानलेवा हमला कर मारपीट,गुंडागर्दी करने वाले रमेश यादव के ऊपर रायपुर पुलिस की कड़ी कायवाही। आरोपी का जुलूस निकालकर जेल भेजा गया।#raipurpolice #raipur pic.twitter.com/7Ll16HpNWd
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) May 19, 2023
पुलिस के मुताबिक भूनेश्वर साहू 49 वर्ष सुंदर नगर अमरपुरी चौक का रहने वाला है। गुरुवार रात करीब 09.40 बजे रेडियन्ट हास्पीटल के बाजू, कुशालपुर में स्थित चाय एवं डेली नीड्स की दुकान में था। तभी मोटर सायकल में दो अज्ञात व्यक्ति आये और सिगरेट लेकर जाने लगे। भुवनेश्वर सिगरेट के पैसे की मांग की आरोपियों ने गाली करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी रमेश यादव ने भुनेश्वर को पहले पत्थर से मारा। इसके बाद दूकान से निकलकर उसकी पिटाई कर दी। मारपीट भुवनेश्वर के सिर, सीना में चोट आई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर डी डी नगर पुलिस धारा 294,506,324,307,34 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की।